Dr Saatiish Jhuntrraa

हमारी टीम

डॉक्टर सातीश झंतर्रा

डॉक्टर सतीश झूंथरा भारत के जाने माने मनोरोग एवं सेक्स रोग विशेषज्ञ हैं । इनको मनोरोग एंड सेक्स प्राब्लम्ज़ के उपचार का लगभग 34 साल का अनुभव है। ये अब तक लगभग 25000 मरीज़ों का उपचार कर चुके है । डॉक्टर सतीश झूँथरा ने M.B.B.S. की डिग्री PGIMS रोहतक से 1983 में , मनोरोग विशेषज्ञ की डिग्री CIP राँची से 1988 में और FECSM की परीक्षा Multidisciplinary Joint Committee of Sexual Medicine से Madrid (Spain) से 2015 में प्राप्त की । ये देश के गिने चुने प्रशिक्षित sexologist में से एक है जो FECSM प्रक्षिशित है । इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार शोध पत्र प्रस्तुत किया है और IMA एवं सामान्य पब्लिक के सामने अनेक बार सेक्स प्राब्लम्ज़ पर चर्चा की है । इन्होंने पहली बार हरियाणा में 1989 में मनोरोग एवं सेक्स प्राब्लम्ज़ के छोटे से हॉस्पिटल से प्राइवेट प्रैक्टिस शुरू की परंतु धीरे धीरे सेक्शूअल प्राब्लम्ज़ के उपचार में इनकी रुचि बढती गई और 2014 में इन्होंने राजस्थान के जयपुर में सेक्स प्राब्लम्ज़ की जाँच और उपचार को समर्पित विवान हॉस्पिटल फ़ोर सेक्शूअल हेल्थ की स्थापना की । सेक्स प्राब्लम्ज़ पर स्टिग्मा के कारण ऐसे हॉस्पिटल की स्थापना कोई आसान कार्य नहीं था परंतु आत्म विश्वास और समर्पण की भावना के कारण ये आज सफलतापूर्वक लगभग 18500 मरीज़ों का सफल उपचार कर चुका है । डॉक्टर सतीश झूँथरा हर आयु में हर तरह की सेक्स प्राब्लम्ज़ का उपचार करने में माहिर है । मनोरोग के मरीज़ों में सेक्स प्राब्लम्ज़ के उपचार में इन्हें विशेष महारत है । सेक्स प्राब्लम्ज़ के अनेक कारण हो सकते है इसलिए डॉक्टर सतीश एक टीम के रूप में कार्य करने में विश्वास करते है ।

डॉक्टर विनीता झंतर्रा

पिछले 28 सालों से डॉक्टर विनीता देश की जानी मानी महिला सेक्सोलोजिस्ट हे। विवान हॉस्पिटल में महिलाओ की सेक्स समस्या का उपचार डॉक्टर विनीता के निर्देशन में किया जाता हे । अधिकतर मामलों में विवान हॉस्पिटल में पुरुषों का उपचार पुरुषों द्वारा और महिलाओं का उपचार महिला चिकित्सकों द्वारा किया जाता हे। डॉक्टर विनीता ने एस॰एम॰एस॰ मेडिकल कॉलेज , जयपुर से वर्ष 1988 में MBBS करने के बाद हरियाणा सरकार में सिवल हॉस्पिटल में सेवा दी। फिर निजी प्रैक्टिस शुरू करने पर पहली बार शहर में सेक्शूअल और बाँझपन उपचार केन्द्र की स्थापना की। देश विदेश की अनेक कार्यशालाओ में भाग ले कर नवीनतम प्रणाली अपनाना इनकी विशेषता हे। इन्होंने अनेक महिलाओं के जीवन में सेक्स समस्या का उपचार करके और गर्भ धारण में सहायता करके ख़ुशियों का संचार किया हे।

डॉक्टर वर्षा बुंदेले

डॉक्टर वर्षा जानी मानी प्लास्टिक सर्जन हे जिन्होंने MCh की डिग्री महाराष्ट्र के नागपुर से प्राप्त की थी। इन्होंने अनेक प्रकार की जन्मजात विकृतियों का सफलता से उपचार किया हे और महिलाओं में योनि को टाइट करने और यौनागों की शेप ठीक करने में महारत हे।

डॉ. अर्चना सोगनी

MBBS SMS Medical College Jaipur (1987)
M.S. General Surgery SMS Medical College Jaipur (1990).

डॉ. चिराग गुप्ता

MBBS Gajra Raja Medical College, Gwalior, 2008 MS (general Surgery)
GMC Medical College, Bhopal, 2013 D.N.B. (Urology)
Lilavati Hospital & Research Center MUMBAI, 2018
He is well versed in dealing with male sexual problems . He performs all kinds of Penile Surgeries like Penile Straightening, Penile implant , Microscopic Varicocelectomy and many others

डॉक्टर दीपांशु झंतर्रा

डॉक्टर दीपांशु अग्रवाल ने BDS की परीक्षा PGIMS रोहतक यूनिवर्सिटी से पास की और MDS इन्होंने ऑर्थॉडॉंटिक्स विषय में MGM डेंटल कॉलेज , जयपुर से पास की । अब ये विवान हॉस्पिटल के डेंटल विंग में कार्यरत है और मरीज़ों की हर प्रकार की दंत समस्याओं का उपचार कर रहे है । टेड़े दाँतो में ब्रेसिज़ लगाने में उन्हें महारत प्राप्त है ।

loader